रैन बसेरा के बॉर्ड पर मोबाइल नंबर लिखा मिला गलत जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त।
RKTV NEWS/बागपत(उत्तर प्रदेश)10 दिसंबर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज रात्रि में शीत ऋतु के दृष्टिगत गौरीपुर चौराहे पर अलाव व पंचायत घर गौरीपुर में बने रैन बसेरा व महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में अस्थाई रैन बसेरा व अलाव नगर पालिका परिषद बागपत का निरीक्षण किया उन्होंने प्रमुख स्थलों पर रैन बसेरा के सम्बंध में बैनर लगाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा रैन बसेरा में मोटी रजाई रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा रैन बसेरा में रजिस्टर रखा होना चाहिए रैन बसेरा पर जो बोर्ड लगा था उसे पर गलत नंबर लिखा था जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा संबंधित एसडीएम व अधिशासी अधिकारी का बोर्ड पर नाम मोबाइल नम्बर लिखा होना चाहिए मोटी लकड़ियों का अलाव क्रियाशील रहे ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अलाव जलाने की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को ठंड से राहत के लिए हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बिस्तर, कंबल और स्वच्छता का भी निरीक्षण किया और इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की वे जरूरतमंद लोगों को अलाव और रैन बसेरे की जानकारी दें ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी की पहल की सराहना की।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रात्रि में पहुंचकर श्रमिकों को श्रमिकों के हितों में उनकी समाजिक सुरक्षा और रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि श्रमिक विभाग में प्रत्येक श्रमिक अपना पंजीकरण अवश्य करा ले जिससे कि 60 साल बाद उसे पेंशन का लाभ मिल सके जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि पाली के निर्माण सामग्री स्थल पर श्रमिकों के हित में श्रम कार्ड बनाए जाने का कल शाम 6:00 बजे कैंप लगाया जाए जिलाधिकारी ने सहायक श्रम आयुक्त को 200 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया जिलाधिकारी ने कहा श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा दिल्ली एनसीआर में ग्रेप फॉर लागू होने के बाद जितने दिन निर्माण कार्य बंद रहा था और जिन श्रमिकों का पंजीकरण था उन्हें प्रति सप्ताह ₹1000 के मानदेय दिया गया है जनपद में 24553 श्रमिक पंजीकरण है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।