संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग की स्थानीय मुद्दों पर चर्चा।
आरा/भोजपुर (अनिल सिंह)11मार्च।आरा के सांसद सह केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष,भोजपुर दुर्गाराज से मुलाकात कर उन्हें संगठन द्वारा दी गई नयी जिम्मेवारी हेतु बधाई देते हुए संगठन के विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु शुभकामनायें भी दी। इस मुलाकात के अवसर पर उन्होंने जिला संगठन के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और स्थानीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।