संघ और बीजेपी की विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई है- लालू
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश),11मार्च बिहार की सियासत की बडी खबर , सीबीआई और ईडी की टीम ने लैंड फ़ॉर जॉब घोटाले के केस में आरजेडी के पुर्व बिधायक अबू दोजान के घर छापेमारी की है।पटना से लेकर दिल्ली एनसीआर में 15 जगहो पर रेड डाली डाली गई है।
लालू यादव के बेटियों और उनके रिश्तेदारों के यहाँ भी छापे पड़े है।तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी से भी लगभग 15 घंटे पुछ -ताछ की गई ।पूछ-ताछ के दौरान तेजस्वी की पत्नी की तबियत खराब हो गई,जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लालू यादव ने ट्विट किया की हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है,हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी।आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटिया,नन्हें मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ईडी ने 15 घंटो से बैठा रखा है,क्या इतने निम्न स्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?लालू यादव ने आगे कहा की “संघ और बीजेपी के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई है।
वही देश भर के प्रमुख विपक्षी पार्टियाँ मोदी सरकार पर जांच एजेंसियो का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है।
तीन दिन पहले देश की विपक्षी पार्टियाँ सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी ।मोदी को चिट्ठी लिखने वालो में विपक्ष के नौ राजनीतिक दल शामिल थे ।मनीष सिसोदिया के शराब घोटाले में पकड़े जाने के बाद प्रधान मंत्री को लिखे गये इस पत्र में कॉंग्रेस और जेडीयू नेताओं के हस्ताक्षर मौजुद नही थे लेकिन नितीश के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किया था ।तेजस्वी के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ,तेलगना के सीएम चंद्रशेखर राव,और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हस्ताक्षर थे ।इसके अलावा पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंतमान , नेशनल कॉंफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुला ,एनसीपी के शरद पवार ,शिव सेना के उद्धव ठाकरे ने भी हस्ताक्षर किये थे ,ईडी ने पूछ-ताछ के लिये तेजस्वी यादव को भी सम्मन जारी किया है। नितीश कुमार ने कहा की जब- जब चुनाव आता है,बीजेपी देश भर के विपक्षियों पर ईडी और सीबीआई के द्वारा नकेल कसना शुरु करती है।इन लोगों का यही काम है ।जब हम बीजेपी के साथ थे तो उस समय छापा क्यों नहीं पड़ा । इनलोगो को छोड़ कर जब 7 दलो के साथ मिलकर सरकार चला रहे है तो छापा डलवा रहे है।हमलोग तो काम करते रहते है।अभी हाल में ही बिहार में घूम कर मुआयना किये की लोगों को क्या- क्या परेशानी है।सभी के लिये व्यवस्था की जा रही है ।बिहार में ये सब कौन करवा रहा है, हमको पता नही है ।ये लोग आज से ही परेशान कर रहा है । इसमे हम क्या बोले वो लोग जवाब दे ही रहा है।
वही शिवानंद तिवारी ने कहा की लालू यादव को अब खुल कर लोकतंत्र की लड़ाई अब सड़को पर लड़नी होगी ।सारी विपक्षी पार्टियो से बात करके बीजेपी के खिलाफ एक जनांदोलन शुरु करनी होगी ।जनता के साथ जितनी भी समाजिक संस्थाये है ।सभी को मिलकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकना होगा ।ये सरकार तो चुनाव जितने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।वही लालू की बेटी रोहनी ने कहा की आप लोग देख रहे है ना कैसे ये लोग तंग कर रहे है।छोटे -छोटे बच्चो को 8 घंटो से बंद किये हुये है। जो अभी तक कुछ खाये -पिये नही है।तुम्हारी राजनीतिक लड़ाई पापा और भाई से है तो बच्चो और गर्भवती भाभी को क्यो परेशान कर रहे हो?अरे मोदी और उसके तीन जमाई कुछ तो शर्म करो ।क्या सत्ता के मोह मे तुम्हारे अंदर की इंसानियत मर चुकी है।हैवानियत की हदे पार नही करो ।
कहाँ-कहाँ रेड हुई ।
पटना ,फुलवारी शरीफ,रांची ,दिल्ली एनसीयार ,मुंबई ,लालू की बेटी रगिणी यादव,चंदा यादव,हेमा यादव,प्रवीण जैन ,नवदीप सरदाना,अमित कटायल के यहाँ रेड हुई ।
ईडी को क्या मिला?
ईडी को रेड में 53 लाख रुपया ,1900 अमेरिकन ड़ॉलर,1.5किलो सोने के आभूषण जब्त किये।दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक मकान जो इन्फोसिस प्राईवेट कोम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड है ,जिसका आवासीय के रुप में यादव परिवार इस्तेमाल कर रहा था ।