सौहार्द और प्रेम रूपी गुलालो से रंगमय हुआ भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल।
भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल मंच का सौंदर्यीकरण अपने कोष से-एमएलसी राधाचरण साह।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान द्वारा प्रतिमा स्थल बस पड़ाव पर होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम वरीय पत्रकार नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ भिखारी ठाकुर ,बिस्मिल्लाह खान और लल्लन बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एमएलसी राधाचरण साह जी को मूर्खाधिराज की उपाधि से नवाजा गया ।अपने उद्बोधन में राधाचरण साह ने कहा कि होली एक सामाजिक पर्व है जिसमें जाति पाती से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द और एकता के रूप में मनाना चाहिए ।साथ ही साथ उन्होंने शराब से दूर रहने की भी नसीहत दी। मंच की मांग पर अपने कोष से सौंदर्यीकरण की बात भी कही। वही महापौर श्रीमती इंदु देवी ने होली की शुभकामना समस्त जनपद वासियों को दिया और कहा कि एक होली एक पारंपरिक त्यौहार है जिसे सभी लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। मैं आज भी उसी बात को दोहरा रही हूं कि आरा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। सफाई तथा विकास संबंधित कई कार्य चल रहे हैं जो दिखाई पड़ रहे हैं। वही उप महापौर के प्रतिनिधि सरोज सिंह ने भी उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और कहा की मंच के लिए लाइट की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर में हो जाएगी। स्थानीय कलाकारों ने होली गीत से मंच और दर्शकों को सराबोर करते रहे ।
प्रमुख गायकों में व्यास कमलेश पासवान, मुक्तेश्वर उपाध्याय ,धनजी पांडे, लगातार पूरे साज बाज के साथ होली गीत सुनाते रहे। बार एसोसिएशन के सचिव जयवंत सिंह, जाप नेता रघुपति यादव,रंगकर्मी कृष्णेंदु, पुष्पेन्द्र नारायण सिंह, मालती सिंह, अमरेश सिंह डॉ कुमार शीलभद्र ,जनार्दन मिश्र, अमरदीप, श्रीप्रकाश ओझा, बलवंत सिंह, उमेश कुमार, डॉ दिनेश,वर्षा खान, डैज खान,संजय सिंह,आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार सुमन ने किया।