RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

रघुपति यादव ने किया बक्सर और भोजपुर कलाकारों के क्रिकेट मैच का उद्धघाटन।

खेल एक दूसरे को प्रेम से जोड़ता है- रघुपति यादव।

आरा/भोजपुर(अनिल सिंह)आरा विधानसभा क्षेत्र के बलुआ (बेलघाट) में, सिंह क्रिकेट क्लब बलुआ के द्वारा आरा और बक्सर के कलाकारों के बिच मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव शामिल हुए और फीता काट मैच का शुभारंभ कराया। साथ स्थानीय मुखिया फंटू सिंह जी भी अतिथि के रुप मे शामिल रहे अतिथिय संबोधन में रघुपति यादव ने कहा कि सबसे पहले कमिटी के तमाम युवाओं को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे बुलाकर जो मान सम्मान दिया इसके लिए मैं हमेशा आजीवन आभारी रहूंगा,साथ ही उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। रघुपति यादव ने कहा कि खेल एक दूसरे के प्रेम को जोड़ता है और इससे खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होता है इसलिए ऐसे आयोजन होने चाहिए गांव स्तरों पर ताकि गांव से खिलाड़ी बड़े स्तर तक जाएं और अपना और अपने समाज गांव का जिला का नाम रौशन करें सभी खिलाड़ियों के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं युवा ही इस देश का भविष्य हैं और इस देश की जिम्मेवारी गांव समाज की जिम्मेवारी युवाओं पर ही निर्भर है युवा चाहे तो क्या नहीं हो सकता है ऐसे में मैं आग्रह करना चाहता हूं सभी खिलाड़ियों से और आयोजकों से कि आप लोग समाज को जोड़कर रखिए ताकि प्रेम की गंगा सबके दिल में बहती रहे। 12-12 ओवर का मैच आरा और बक्सर के बीच खेला गया बक्सर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का लक्ष्य दिया था पीछा करते-करते भोजपुर टीम 165 रन से पराजित हो गई । मैन ऑफ द मैच बक्सर टीम के मुनि आनंद को दिया गया।आयोजन करता में नीरज सिंह जी, गौतम सिंह जी, एंकर मंतोष सिंह जी, पिंटू जी, संतोष जी, धनंजय जी, निशू जी, शिव जी, अमित जी,छोटू जी आर्यन जी,और इस अवसर पर गीतकार जख्मी जितेंद्र जी, अजीत हलचल जी, कृष्णनंदू यादव जी, सोनू ओझा जी, आदि सम्मलित रहे।

Related posts

गया:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण अवधी के दौरान “प्रपत 12” भर मास्टर ट्रेनरों को सुपुर्द करने को कहा।

rktvnews

मध्यप्रदेश:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर का किया सम्मान।

rktvnews

भोजपुर:राष्ट्रीय लोजपा छोड़ लोजपा रामविलास में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता।

rktvnews

सावन की पहली शिवरात्रि पर गूंज उठे शिवालय

rktvnews

पिछले 35 वर्षों में किसी आम चुनाव में सबसे अधिक मतदान के साथ जम्मू-कश्मीर ने भारत के चुनावी इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है।

rktvnews

भोजपुर:रेड रन मैराथन 2024 में वीकेएसयू से तीन महिला और तीन पुरुष स्वयंसेवकों ने भाग लिया, हुए सम्मानित।

rktvnews

Leave a Comment