RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

डॉ चंदन की दंत शल्य चिकित्सा पर आधारित “सर्जिकल कॉम्प्लिकेशंस ऑफ इंप्लांट” पुस्तक प्रकाशित।

बायोलॉजी की रुचि ने बनाया चिकित्सक जनहित में कार्यों और शोधों का है लक्ष्य: डॉ चंदन।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,28 मार्च। मुजफ्फरपुर के निवासी और मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल कॉलेज के एमडीएस दूसरे वर्ष के छात्र डॉ. चंदन कुमार की दंत शल्य चिकित्सा पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। सर्जिकल कॉम्प्लिकेशंस ऑफ इंप्लांट नामक पुस्तक में दंत चिकित्सक चंदन ने शल्य क्रिया के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए इसपर प्रकाश डाला है। दंत प्रत्यारोपण के दौरान मसूड़ों में जाने वाले रसायन और अन्य उपकरण के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से जानकारी दी गई है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि सर्जरी के दौरान किए जाने ड्रिल के वक्त हड्डी और नसों को टूटने से कैसे बचाया जाये।
डॉ. चंदन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा रोड से की है। शुरू से पढ़ाई में मेधावी रहे दंत चिकित्सक चंदन को गाना गाने का भी शौक रहा है।पढ़ाई दौरान वह स्कूल की कई सारी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेकर विजेता बन चुके हैं। दंत चिकित्सक की गायिकी उनके कॉलेज में भी मशहूर रही है। स्कूल के दिनों से ही वह देश प्रदेश के कई शहरों में अपने प्रतिभाओं का लोहा मनवा चुके हैं।
डॉ चंदन जब नौवीं कक्षा में थे तभी उन्होंने अपने मन में चिकित्सक बनने का सपना और लक्ष्य को निर्धारित कर लिया था ।जिसके परिणाम स्वरूप आज एक सफल दंत चिकित्सक और उससे संबंधित पुस्तक लेखन में अपनी पहचान कायम की है। डॉ चंदन ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा की उनके पिता सत्यनारायण पासवान सरकारी इंजीनियर रहे हैं और भाई राजन कुमार भी इंजीनियर हैं,जिसे देख उन्हे भी शुरू में इंजीनियरिंग करने की इच्छा थी। परंतु नौवीं कक्षा में बायलॉजी विषय की पढ़ाई और उसमे आई रुचि के बाद उनके मानसिक पटल पर चिकित्सक बनने की इच्छा प्रबल होने लगी। अपनी इस सफलता का श्रेय देते हुए उन्होंने अपनी मां जो भाजपा नेत्री भी है ललिता देवी को दिया। दसवीं के बाद उन्होंने दिल्ली और पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी की। 2015 में उन्होंने मेरठ के सुभारती डेंटल कॉलेज में दाखिला लिया और यहां से दंत चिकित्सक की पढ़ाई पूरी की।

Related posts

बिहार:मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।

rktvnews

बागपत:10 नवंबर को धन्वंतरि जयंती को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

rktvnews

कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने वर्ल्ड माइनिंग कांग्रेस 2023, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया।

rktvnews

भोजपुर: अवैध बालू खनन और परिवहन की कार्रवाई में भोजपुर पुलिस ने 12 ट्रक किए जप्त।

rktvnews

शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया।

rktvnews

राजस्थान :नये कानून हमारे संविधान की तीन मूल भावनाओं – व्यक्ति की स्वतंत्रता, मानवाधिकार और सभी के साथ समान व्यवहार के सिद्धांत के आधार पर बनाये गये :मुख्य सचिव

rktvnews

Leave a Comment