गोपालगंज/ बिहार 06 फरवरी।आज जिला पदाधिकारी मो0 मकसूद आलम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई।
उक्त बैठक मे बताया गया कि बच्चों के उपस्थिति के लिए प्रतिदिन फोटो ग्राफ के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाने का निदेश बी0पी0एम0 को दिया गया तथा विद्यालय मे साफ-सफाई, रंगरोहन कराने का निदेश शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया तथा Tre-01/Tre-01 (Supplement) Tre-02 के अध्यापक नियुक्ति तथा आवंटन, Tre-03 के तहत् रिक्त पदो का रोस्टर का रोस्टर समाशोधन, नियुक्ति शिक्षक तथा नियोजित शिक्षक का वेतन भुगतान, शिक्षा सेवक तथा शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) का नियोजन, योजना एवं लेखा शाखा में GOB मद योजनावार उपलब्ध राशि/आवंटन तथा निकासी की अद्यतन स्थिति, ICT Lab का अधिष्ठापन Housekeeping आधार मशीन अधिष्ठापन, स्टील की थाली क्रय की अद्यतन स्थिति, प्रखण्डवार BPMU के कर्मियो का पदस्थापन विवरणी, DPMU में कार्यरत कर्मियों का पदस्थापन विवरणी,सर्व शिक्षा अभियान/समग्र शिक्षा, असैनिक कार्य, मिशन दक्ष, भूमिहीन विद्यालयों का Merger एवं Shifting का प्रतिवेदन एवं समृद्धि और शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में चर्चा की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए नए योजनाओं और कदमों का आदान-प्रदान करना। बैठक में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जैसे कि शिक्षा में तकनीकी उन्नति, शिक्षा सामग्री का सुधार, और शिक्षा में इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी का अध्ययन साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में नई नैतिकता और मौलिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई गईं। बच्चों को सही मानवीय मूल्यों और नैतिकता के साथ शिक्षित करने के लिए उपायों की चर्चा हुई। इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम और शिक्षकों की प्रशिक्षण की योजनाओं पर विचार किया गया, ताकि छात्रों को अद्भुत और समृद्धिशील शिक्षा मिले।
उक्त बैठक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार तथा अन्य शिक्षा कर्मी उपस्थित थे।