RKTV NEWS/अनिल सिंह,12अप्रैल।बिहार राज्य दफादर -चौकीदार पंचायत शाहाबाद प्रमंडल कमिटी के द्वारा 14 अप्रैल 23 को डॉ भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर समारोह का आयोजन भोजपुर जिले के कसाप में पूर्वाह्न 11:30 में किया जायेगा। इस जयंती समारोह का उद्घाटन श्री कृष्ण दयाल सिंह( राष्ट्रीय महासचिव सह राजाध्यक्ष झारखंड अo भाo दफादार -चौकीदार, कोतवार पंचायत) करेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को श्री राजेश दुबे ,वरिष्ठ नेता बिहार मुक्ति केंद्र,संबोधित करेंगे। अध्यक्षता रामानंद सिंह,जिला अध्यक्ष, दफादार- चौकीदार पंचायत, भोजपुर एवं संचालन श्री उमेश कुमार सुमन (राज्य सह जिला सचिव अराo कर्मo महासंघ,गोपगुट,भोजपुर) करेंगे।