RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

भोजपुर के डुमरा में पोल्ट्री फार्म में लगी आग।दमकल कर्मी हुआ जख्मी मौके पर पहुंचे रघुपति यादव।

नगर निकाय के कचड़े को ग्राम पंचायत में फेंक आग लगाना सरकार और निकायों की नियमों की उड़ रही है धज्जियां। प्रशासन और निगम मूकदर्शक :रघुपति यादव।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,05अप्रैल।आज दिनांक 5अप्रैल को प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा विधानसभा क्षेत्र के मखदुमपुर डुमरा गांव निवासी पूर्व जनप्रतिनिधि रहे, मोहम्मद परवेज आलम के (सिन्हा सरैया रोड में स्थित गरेया मठ के पास) पोल्ट्री फॉर्म में अचानक आग लग जाने की खबर आई है ।जिसे दमकल विभाग की मदद से काबू कर लिया गया है।इस आगलगी की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जन अधिकार पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व बड़हरा विधान सभा प्रत्याशी रघुपति यादव ने बताया की आगजनी की जानकारी मिलते ही तत्काल वहा पहुंच स्थिति का जायजा ले दूरभाष के माध्यम से प्रभारी जिलाधिकारी डीडीसी एवं मुफ्फसिल थाने को आगजनी की जानकारी दी।श्री यादव ने बताया की आग बुझाने की लिए दो दमकल आई हुई थी जिसमे आग बुझाने के क्रम में दमकल विभाग का एक कर्मी कर्कटनुमा छत से गिर भी गया और उसे काफी चोटें आई जिसे तत्काल इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल भी भेजा गया।उन्होंने ने इस आगजनी में काफी नुकसान होने की भी बात कही।जाप नेता रघुपति यादव ने इस आगजनी की घटना के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया की आग लगने की असली वजह शहर के कुड़ा, कचड़ा है जो कि सिन्हा सरैया रोड में कई जगह बेखौफ फेकें जा रहे है और उसमे आग भी लगाई जा रही है जिससे हवा की रफ्तार के कारण निकली चिंगारी के परिणाम स्वरूप आज ऐसी घटना घटी जिसपर तत्परता से काबू पा लिया गया नही तो आज का मंजर कुछ और होता क्योंकि आस पास के खेतों में आग फैलने के कारण उसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाता और किसान भाइयों को अपनी फसलों से इसका खामियाजा भुगतना पड़ता। श्री यादव ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा की इस तरह से नगर निकाय के कचड़े को ग्राम पंचायत में सार्वजनिक रूप से फेक और आग लगाना बिहार सरकार और नगर निकाय के नियमो की धज्जियां उड़ाना है।इस कचड़े में लगे आग के धुएं से पर्यावरण तो दूषित हो ही रहा है साथ ही दिन भर निकलने वाले धुएं से धुंध के कारण गुजरने वाली गाड़ियों के दुर्घटनाओं की संभावनाएं प्रबल होती दिख रही है।उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी,नगर निगम के महापौर और नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की इस संबंध में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं क्युकी नगर निकायों में कचड़ा निस्पादन का विशिष्ट प्रावधान है इसके विपरित इसे ग्राम पंचायतों में फेक नगर निकाय के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Related posts

इफको पटना और भोजपुर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के साथ देहरादून में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हुए शामिल।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

rktvnews

जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक।

rktvnews

सितंबर में राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में 3.83 अंकों की वृद्धि।

rktvnews

भाजपा भोजपुर ने आयोजित की टिफिन बैठक!केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर की चर्चा।

rktvnews

Leave a Comment