पटना/बिहार (संवाददाता)05अप्रैल।हज भवन, पटना में आज दिनांक 05 अप्रैल 2023 को आम बैठक की गई।तत्पश्चात बिहार एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आहूत बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 21वी नेशनल फेडरेशन कप जूनियर अंडर 20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो जिला खेल कंपलेक्स कलेक्ट्रेट त्रिवेंद्रुम तिरुवन्नामलाई तमिलनाडु में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए ट्रायल प्रक्रिया दिनांक 16.04. 2023 को सुबह 7:00 बजे से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में किया जाएगा इस ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर AFI द्वारा निर्गत किया गया इंट्री स्टैंडर्ड को क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता हेतु चयनित होंगे। इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2023 को आयु वर्ग 16 से 20 वर्ष होना चाहिए ( 2004 से 2007 ) के जन्म तिथि वाले भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए बिहार एथलेटिक संघ के मोबाइल नंबर 99316 87073 पर संपर्क किया जा सकता है।