RK TV News
खबरें
Breaking Newsव्यापार

भोजपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने किया आशीष डेयरी का उद्घाटन।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)19 नवंबर। सोमवार को बड़हरा प्रखंड के सिवन चक , कोल्हरामपूर में आशीष डायरी का उद्घाटन किया गया ।इसका उदघाटन मुख्य अतिथी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने किया। उन्होंने कहा कि आशीष डायरी का शुरुआत बहुत बढ़िया शुरुआत है जिससे ग्रामीण किसान को दूध का उचित मूल्य एवं सुविधा मिलेगा। आशीष डायरी के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह सह पूर्व मुखिया मनेर ने कहा कि आशीष डेयरी का 75 लाख के लागत से शुरुआत हुआ है । हमारा प्रथम फेज मे यह उदेश्य है कि पंचायत स्तर के लोगों से मिलकर सेंटर का शुरुआत किया जाए। जिससे किसानों को अच्छा रेट मुहैया कराया जाए वही सुधा डेयरी द्वारा किसानों को ₹31.93 पैसे के रेट से दूध का रेट दिया जाता है ।वही हमारे आशीष डेयरी में दूध देने वाले किसान ग्रामीण को ₹ 32. 84 पैसे के कीमत से पर लीटर दूध लिया जाएगा ।जिससे किसानों को उनके दूध का उचित मूल्य मिल सके। डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आशीष डेयरी एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आया है और धीरे-धीरे इसे बड़हरा प्रखंड के सभी पंचायत में सेंटर की व्यवस्था किया जाएगा जिससे किसानो को अपना दूध देने में सुविधा हो और उन्हें उचित मूल्य मिल जाए ।उनका लक्ष्य यह भी है कि यहां से अपने भोजपुर का अंतिम छोर बक्सर तक अपने प्रोजेक्ट को ले जाना एवं सुविधा मुहैया कराना । बिनोद सिंह ने कहा कि इससे पहले मेरा घी का कारोबार अन्य राज्यों में भी चलता था ।जैसे हजारीबाग कोडरमा इत्यादि ।आशीष डेयरी में अभी मिलने वाले सुविधा पनीर लस्सी घी इत्यादि है।आगे इससे भी अधिक आइटम बढ़ाया जाएगा और उचित मूल्य पर लोगों को सुविधा मुहैय्या कराया जायेगा।

Related posts

आज देश में अघोषित आपातकाल: आदित्य पासवान

rktvnews

प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांगजनों के बीच मसरूम बीज का वितरण किया गया।

rktvnews

भोजपुर:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सदर अस्पताल कैंपस में हुआ पौधरोपण।

rktvnews

चित्तौड़गढ़:मतदाता सूची में अपना नाम देखने या जुड़वाने के लिए डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप!जिले के एक लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड।

rktvnews

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया पद भार ग्रहण।

rktvnews

सारण:जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 05 मामलों की सुनवाई करते हुए किया गया समाधान।

rktvnews

Leave a Comment