शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 16 सितम्बर। गंगा के जलस्तर में उफान के कारण भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत के जवइनिया गाँव मे तेजी से कटाव हो रहा है। जिससे कई घर गंगा में समा गये। गाँव के लोग सामान लेकर अपने सगे संबंधियों के घर तथा अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं। कटाव के कारण सत्येंद्र पांडे का मंदिर सहित कई घर गंगा में विलीन हो गये तथा कई अन्य घर गिर चुके हैं। गिरे हुए घर भी कब गंगा में समा जायेंगे, यह कहा नहीं जा सकता है। लोगों के घरों मे रखा सारा सामान गंगा नदी में समा गया। राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार के रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोगों के घर गंगा में विलीन हो चुके हैं। उनमें सच्चिदानंद पाठक, गुप्तेश्वर पाठक, रामजी पाठक, अमर पाठक, छठू यादव और शिव शंकर यादव शामिल हैं। दामोदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चौधरी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार के रिपोर्ट के बाद भी कई अन्य घर गंगा के उफान के कारण गिर गए हैं और गंगा में विलीन होने के कगार पर हैं। मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चौधरी के अनुसार नन्हक यादव, मोतीलाल बिन्द, गणेश यादव, जवाहर यादव, सत्यनारायण यादव, बीलर यादव, सत्येंद्र पांडे, गणेश बिन्द आदि के घर भी गिर चुके हैं। सत्येंद्र पांडे का मंदिर सहित अन्य घर गंगा में विलीन हो गये। विस्थापितों को जवइनिया स्थित 10 + 2 हाई स्कूल में आश्रय दिया गया है जहाँ लंगर चलाया जा रहा है। बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि जवइनिया में राहत कार्य जोर-शोर से चल रहा है। लोगों के बीच प्लास्टिक का भी वितरण किया गया है। विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी भी जवइनिया गाँव के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनके दुख दर्द मे शामिल हुए। विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने बताया कि मैंने कई बार विधान सभा में जवइनिया में हो रहे गंगा के कटाव के संबंध में सवाल किया परंतु सरकार की तरफ से यह जवाब आया कि जवइनिया गाँव मे कोई कटाव नहीं हो रहा है। उन्होंने सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाया। विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों का घर गंगा में विलीन हो गया उन लोगों को सरकारी जमीन दिया जाय और उनको प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाय ताकि उन लोगों का घर बन सके।
उन्होंने कहा कि जवइनिया टेन प्लस टू विद्यालय के अलावा बिहिया चौरस्ता के पास तेघरा गाँव में फ्लड ऑफिस का कार्यालय एवं जमीन खाली पड़ा हुआ है जिसमें लोगों को तत्काल रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एसडीओ और बीडीओ सहित पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं परंतु सरकार के असहयोगात्मक रवैया के कारण लोगों को आज कटाव का दंश झेलना पड़ रहा है। बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने बताया कि गंगा के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि दिन भर में लगभग 2 फीट से ज्यादा गंगा का जलस्तर बढा है। दामोदरपुर- जवइनिया सड़क और बहोरनपुर- गौरा सङक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है।