आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 अगस्त। बुधवार को महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के अवसर श्लोक पाठ का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी द्वारा किया गया।मंच संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने किया।इस अवसर पर महाविद्यालय में शिक्षक कर्मचारी व छात्राओं की उपस्थिति रही।श्लोक पाठ प्रथम स्थान काजल कुमारी,द्वितीय स्थान श्वेता कुमारी तथा तृतीय स्थान रोशनी कुमारी ने प्राप्त किया। प्रो मीना कुमारी ने सभी छात्राओं का हौसला बढ़ाया और कहा की सबको प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। पुरस्कार मिले ना मिले बोलने से सही उच्चारण तथा अपने मेरिट का अनुभव होता है। विजेताओं को प्रमाण पत्र महाविद्यालय के प्रधानाचार्या द्वारा दिया गया। इसके अलावा खुशबू कुमारी, आशा कुमारी अन्य छात्र प्रतियोगिता में भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शिव स्वरूप राम ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर सुप्रिया झा,डॉक्टर कुमारी शिल्पा,अस्मिता कुमारी, अमरेश कुमार,अमरजीत मिश्रा, राघव जी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।