RKTV NEWS/ हनुमानगढ़(राजस्थान)29 अगस्त। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन रोकथाम के लिए राज्य सरकार गंभीर है। मुख्य सचिव नियमित निगरानी रखे हुए हैं। इसलिए जिला स्तरीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्रवाई करें। ऐसे प्रकरणों पर एफआईआर दर्ज कराए।
जिला कलेक्टर ने अवैध खनन व परिवहन में जब्त पुराने स्टाॅक को आॅक्शन कराने के निर्देश दिए। बिना अनुमति खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। औचक निरीक्षण और निगरानी बढ़ाए। भारतमाला पर भी चैकपोस्ट लगाकर जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस की टीमें हर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। उप वन संरक्षक सुरेश कुमार आबूसरिया ने बताया कि वन क्षेत्र में खनन गतिविधियां नहीं हो रही हैं।
सहायक खनि अभियंता सोहनलाल गुरू ने बताया कि अप्रैल 2024 से अभी तक 41 प्रकरणों में 54.8 लाख रुपए की वसूली की गई हैं। जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि ओवरलोड और अवैध परिवहन को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। जनवरी 2024 से अभी तक 604 चालान बनाकर 80 लाख 74 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। बैठक में खनन विभाग से कार्मिक भी उपस्थित थे।