प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस को ऐतिहासिक बनाएं- महासचिव शंभू चौरसिया।
आरा /भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)16 मार्च। रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को ले महादेवा हनुमान मंदिर में युवाओं की एक बैठक महासचिव शंभू प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम सफल रहे इसके लिए सभी वार्ड और आसपास के इलाकों के लोगों से संपर्क और सहयोग के लिए युवा लगे हुए हैं। सभी कार्यों के लिए अलग-अलग युवाओं की टीम लगाई गई है ,प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।। शिव शंभू चौरसिया ने बताया कि मुझे राम भक्तों पर पूरा भरोसा है सभी राम भक्त स्वयंसेवक बन कार्यों में लगे हैं और सबको स्मरण है की ये प्रभु श्रीराम का कार्य है सभी लोगों से अनुरोध है कि है प्रभु श्री राम के “दिवस को खूब धूमधाम से मनाएं और भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाएं रखने में भरपूर सहयोग करें।
उपस्थित लोगों में हरेंद्र नारायण सिंह, कुमार गोकुल सिंह, वीरेंद्र सिंह ,सनी पांडे, शैलेंद्र प्रसाद, हरिओम सिंह ,अनिल कुमार ,संतोष सिंह ,अमित यादव, शुभम कुमार ,आनंद कुमार ,विकास, दीपक कुमार, गोपाल ,उत्कर्ष सिन्हा आदि रहे।