RK TV News
खबरें
Other

प्रसिद्ध डॉ एस एम ईशा को टीम मदर टेरेसा की तरफ़ से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,16 मार्च।भोजपुर मदर एनजीओ जय किशुन शिक्षा जागरण अकादमी युवा मंडल द्वारा संचालित सदर अस्पताल आरा में असहाय लावारिस पीड़ितों के हित में निस्वार्थ भाव से लगातार सेवाकार्य करने वाली टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी, भोजपुर आरा के तत्वाधान में आरा शहर के प्रसिद्ध हड्डी सर्जन सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डा. एस एम ईशा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड 2022-23 देकर, नागरिक अभिन्दन किया गया। डा. ईशा के अस्पताल परिसर में समाज के  प्रबुद्ध नागरिको द्वारा गुलदस्ता, हाजी रुमाल, अतर, टोपी, गुलाब का फुल दे सम्मान दिया गया। इस सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता सुन्नी वक्फ बोर्ड अवकाफ कमेटी के जिला अध्यक्ष अबदुल वहाब उर्फ अतु के द्वारा किया गया तथा संचालन संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय ने किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी आनन्द मोहन सिन्हा एवं रामबाबु प्रसाद चौरसिया के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।
देवेन्द्र पदयात्री ने सम्मान समारोह में कहा की डा. एस एम ईशा भोजपुर के धरतीपुत्र है ! आनंद मोहन सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा की सहज सरल एवं करूणा की प्रतिमूर्ती डा. एस एम ईशा भोजपुर वासियों के हृदय में हमेशा विराजमान रहेंगे ! अबदुल वहाब उर्फ अतु ने कहा की ईशा साहब बहुत ईमानदार व्यक्ति है और बिहार सरकार में मंत्री के रूप में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिये जाने जाते है !
नागरिक अभिन्दन में प्रोफेसर बलिराज ठाकुर, शिवदास सिंह, राज किशोर शर्मा, जगनारायण सिंह उर्फ मंटू यादव, गितकार बिरेन्द्र कुमार पांडेय, वार्ड पार्षद जाकिर हुसैंन, सीता सिंह यादव, आरबीएस स्कुल के संस्थापक डा. कांती सिंह, शिव कुमार सिंह, राजकुमार चौरसिया, एवं सड़क सुरक्षा अभियान के संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनो समाजसेवी समाजिक कार्यकर्ताओ ने उपस्थित हो डा.एस एम ईशा के प्रति अपना अभार ब्यक्त किया।

Related posts

दिल्ली सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय ने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत 515 करोड़ रुपये मूल्य के 163.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया।

rktvnews

वतन को जानो” कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन!अपनी मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

rktvnews

बक्सर:जिला पदाधिकारी, अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अगलगी, हीट वेव (हिट Wave), पेयजल संकट एवं जलापूर्ति के संबंध बैठक।

rktvnews

राजस्थान:पंत कृषि भवन में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस।

rktvnews

चतरा: 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सिमरिया प्रखण्ड के कर्बला मैदान में होगा आगमन।

rktvnews

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने जयंती ध्वज मंदिर जाने के लिए बने ट्रैकिंग रूट का स्थलीय निरीक्षण किया।

rktvnews

Leave a Comment