आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)16 मार्च। आज दिनांक 16-03-2023 को आई. आई.टी, मद्रास में पढ़ने वाले छात्र आर्कष राज पुत्र श्री प्रमोद कुमार सिन्हा को पंजाब नैशनल बैक, शाखा -स्टेशन रोड, आरा के माध्यम से शिक्षा ऋण राशि 5,24,432/- की स्वीकृति प्राप्त हुई।
स्वीकृति पत्र मंडल प्रमुख, आरा श्री अनिल कुमार के शुभ हाथों से छात्र आर्कष राज को दिया गया।
श्री अनिल कुमार ने छात्र आर्कष राज को शुभकामनाओं सहित सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में स्टेशन रोड, आरा के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार, मंडल कार्यालय, आरा के मुख्य प्रवन्धक श्री अजित कुमार, वरिष्ट प्रबन्धक श्री नरेश प्रसाद, वरिष्ट प्रबन्धक साकेत कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
previous post