RK TV News
खबरें
Other

आरा नगर निगम के दो पानी टैंकरों की चोरी,महीनो बाद भी नही हो पाई बरामदगी।

नगर आयुक्त ने कहा अगर पुलिस सक्रिय होती तो हो जाती बरामदगी।

आरा/ भोजपुर ( अनिल सिंह)14 मार्च। आरा नगर निगम के दो पानी टैंकरों की चोरी को लगभग डेढ़ माह बीत गए पर आज तक उसकी बरामदगी नही हो सकी निगम के ट्रैक्टर चालक सिकंदर कुमार ने नवादा थाना आरा में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया है।नगर आयुक्त एनके भगत के निर्देश पर चालक ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया था। जिसकी पुष्टि नगर आयुक्त ने बातचीत में की है। इस संबंध में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चालक ने RKTV NEWS को बताया की वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार पानी के दो टैंकर दिनांक 25 जनवरी 23 को एक कुंवर सिंह स्टेडियम और दूसरा रमना मैदान आरा के झंडोतोलन मंच के पास लाकर लगा दिया था।जहां स्टेडियम में सरकारी खेलकूद प्रतियोगिता और रमना मैदान में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन का आयोजन था। चालक ने बताया की कार्यक्रमों के समाप्ति के बाद 26 जनवरी को जाने पर दोनो टैंकर गायब मिले।चालक ने बताया की चार चक्का और 7000 लीटर पानी की क्षमता वाला टैंकर था पर आश्चर्य है कि एक टैंकर स्टेडियम में जहां गार्ड रहता है और दूसरा झंडोतोलन मंच के समीप सीसीटीवी के निगरानी में था।चालक ने कहा की मैं इस विभाग में यहां 15वर्षो से कार्यरत हूं पर आज तक ऐसी चोरी की घटना नहीं हुई थी। पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रही और न ही सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है।इस मुद्दे पर नगर आयुक्त एन के भगत ने बताया की दो टैंकरों की चोरी हुई है। जिसके लिए चालक को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था।साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस पर सक्रियता दिखाने की बात कही ताकि टैंकरों की बरामदगी हो सकें।

Related posts

उत्तराखंड:अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को पूरा करने के संबंध में बैठक ली।

rktvnews

भोजपुर:एनएसएस आवासीय शिविर के तीसरे दिन योगाभ्यास और समाज सेवा के महत्व पर गोष्ठी आयोजित की!स्वयंसेवक अपने लक्ष्य,राष्ट्र तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करें:डा दिनेश प्रसाद सिन्हा

rktvnews

भोजपुर:11 अक्टूबर को महाराणा प्रताप के जीवनी पर भव्य कार्यक्रम!महाराणा प्रताप के उच्च आदर्शो को जन जन तक पहुंचाना लक्ष्य:संयोजक भाई बरमेश्वर

rktvnews

सीतामढ़ी:पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु अभिलेख तैयार करने के लिए एकदिवसीय कैंप का आयोजन।

rktvnews

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में तुरकौलिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज शंकर सरैया (उत्तरी) एवं ग्राम पंचायत राज तुरकौलिया( पूर्वी) में गुरुवार को “जनसंवाद” कार्यक्रम का आयोजन।

rktvnews

गांवों को लाल डोरा मुक्त कर रही सरकार की स्वामित्व योजना : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

rktvnews

Leave a Comment