शोक प्रकट करने पहुंचे जाप नेता रघुपति यादव ने शव का अत्यंपरीक्षण करा परिजनों संग भेजा गांव।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,27 मार्च। कल दिनांक 26 मार्च 23 को प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सरैया ग्राम निवासी रंजय यादव की 26 वर्षीय धर्मपत्नी पूजा यादव की बिजली के करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जाप नेता रघुपति यादव ने सदर अस्पताल आरा पहुंच मृतिका के परिजनों से मिल शोक प्रकट किया साथ ही इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर उन्होंने बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से बात कर मृतिका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी की।पूर्व बड़हरा विधान सभा प्रत्याशी रघुपति यादव ने घटना से आहत परिजनों की मदद करते हुए प्रशासनीक प्रक्रिया पूरी कराते हुए शव के अत्यंपरीक्षण पश्चात परिजनों संग सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था करा उनके गांव भेजा।बताते चले की मृतिका के दो बच्चे हर्ष और यश है जिनके सर से माया का साया उठ गया।श्री यादव ने मृतिका की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हर संभव मदद करने के लिए एक परिवार के सदस्य के रूप में सदैव खड़ा हूं।