पिथौरागढ़/उत्तराखंड 22 जून। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। जिसके तहत जनपदभर में योग कार्यक्रम आयोजित हुए ।मुख्य कार्यक्रम मानसखण्ड मंदिर माला के अन्तर्गत चिहिन्त जनपद के मोस्टमानू में स्थित मोस्टमानू मंदिर परिसर मे आयोजित हुआ। सह कार्यक्रम मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत चिह्नित जनपद के गंगोलीहाट स्थित हाट कालिका मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन के तत्वाधान में मोस्टमानू मंदिर परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा एवं जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योग सत्र का संचालन पतंजलि योग समिति पिथौरागढ़ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने आयुष विभाग को योग दिवस के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग के महत्व को हमने कोविड काल में भी देखा है। योग को अपनाएं और निरोग रहे।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि योग की जो शिक्षा लेकर लोग यहां से जा रहे हैं, उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनायें तथा अपने आप को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में योग क्रांति के रूप में आया है। अधिकांश लोग योग को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग लोगों की आजीविका का साधन भी बना रहा हैं।
इस अवसर पर, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, कमांडेंट एसएसबी आशीष कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी ज्योत्सना सनवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन सहित विभिन्न विभागों तथा आईटीबीपी व एसएसबी के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी के छात्र, भूतपूर्व सैनिक, छात्र-छात्राएँ व अन्य लोग उपस्थित थे।