RKTV NEWS/नवादा(बिहार) 06 अगस्त।आज आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा एवं दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा द्वारा दिल्ली के दंपति बिनू अवे एलेक्जेंडर एवं उनकी पत्नी करन जॉय स्नाइडर एलेक्जेंडर को दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु तनवी कुमारी को गोद दिया गया। दंपति द्वारा शिशु को प्राप्त करते ही अत्यंत हर्ष प्रकट किए। उन्होंने बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया पिछले लगभग एक वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे।
केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण न्यू दिल्ली, भारत सरकार के कैरिंग्स पोटल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया। अर्पणा झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 04 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। इस मौके पर मुकेश कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी,आदर्श निगम प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
previous post