सदर अस्पताल के पीछे जल-जमाव,साफ-सफाई को ठीक करने का दिया निर्देश।
पंजीकरण ऑफ लाइन करने का दिया निर्देश!
मरीजों से मिलकर सुविधा की ली जानकारी!
मरीजों की भीड़ को देख पंजीकरण काउंटर बढ़ाने का दिया निर्देश!
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)27 अगस्त।आज सांसद सुदामा प्रसाद ने आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया!इस दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी ली!औचक निरीक्षण के दौरान सांसद सुदामा प्रसाद ने सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा को अस्पताल में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर पंजीकरण के काउंटर की संख्या को बढ़ाने,आइसीयू को चालू करने,अंल्ट्रासाउड को प्रतिदिन चालू करने,इमरजेंसी में दो डाक्टरों को ड्यूटी देने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने और पंजीकरण का ऑफलाइन करने,डाइलेसिस में बेड बढ़ाने,मरीजों को समय से शुद्ध खाना देने,शुद्ध पेयजल देने का दिया निर्देश।
सांसद के औचक निरीक्षण के दौरान भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम,मेडिकल प्रभारी दीनाजी,भोजपुर सिविल शिवेंद्र कुमार सिन्हा,सदर अस्पताल लिपिक उमाशंकर यादव,रामकांत सिन्हा,राजन प्रसाद,अमन आदि कई लोग मौजूद थे।