RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)15 फ़रवरी। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के धुरुटोला गांव निवासी बीएसएफ इंस्पेक्टर से रिटायर्ड रहे भीम सिंह उर्फ श्री राम यादव जिनकी प्रयागराज कुंभ स्नान करने के दौरान मृत्यु हो गई थी के आज पार्थिव शरीर आने की जानकारी मिलते ही राजद नेता रघुपति यादव उनके पैतृक गांव पहुंचकर उनके अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर एक पुत्रवत की भांति कंधा देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। राजद नेता ने कहा कि श्री रामजी यादव बहुत नेक दिल इंसान थे इनके जाने से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। इनकी गांव समाज में काफी लोकप्रियता थी सबकों साथ लेकर चलते थे उनकी कमी हमेशा खलेगी!रघुपति यादव ने नमन करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करने के लिए कामना की। रघुपति यादव उनके अंतिम दाह संस्कार सिन्हा घाट पर शामिल रहे। 62 वर्षीय स्व यादव के दो पुत्र हरेंद्र एवं लवकुश यादव है और दो पुत्री सीमा और शिला है इनकी धर्मपत्नी पहले ही गुजर गई है।
