RKTV NEWS/अनिल सिंह,19अप्रैल।बक्सर पटना फोर लेन पर कुल्हड़िया स्थित बनाए गए टोल प्लाजा पर कल से आवागमन में लगेंगे टैक्स।राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 922(पुराना NH 30 और 84) के पटना बक्सर खंड के अंतर्गत भोजपुर जिले के कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा की टोल अधिसूचना मार्च 13/ 2023 को जारी की जा चुकी थी।अधिसूचना के उपरांत इस टोल प्लाजा का संचालन कल 20अप्रैल 23 पूर्वाह्न 8 बजे से शुरू कर दिया जायेगा।अब इसके संचालन के बाद इस राज्य मार्ग पर गाड़ियों के आवागमन हेतु उपभोगकर्ताओं से शुल्क लेनी शुरू हो जायेगी। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अमित रंजन चित्रांशी द्वारा जिलाधिकारी भोजपुर को आज अपने पत्र के माध्यम से यह जानकारी प्रेषित की गई है।

previous post