RKTV NEWS नयी दिल्ली/19अप्रैल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है
पिछले 24 घंटों में 487 खुराक दी गई
भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 63,562 है
सक्रिय मामले 0.14% हैं
ठीक होने की दर वर्तमान में 98.67% है
पिछले 24 घंटों में 8,175 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,50,649 हो गई
पिछले 24 घंटे में 10,542 नए मामले दर्ज किए गए
दैनिक सकारात्मकता दर (4.39%)
साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.14%)
अब तक कुल 92.46 करोड़ परीक्षण किए गए; पिछले 24 घंटों में 2,40,014 टेस्ट किए गए।