RKTV NEWS/अनिल सिंह,11अप्रैल।श्री अमित प्रताप सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,बिक्रमगंज को कार्यालय पदाधिकारी ,नगर परिषद् विक्रमगंज का और श्री राकेश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, कोआथ को नगर पंचायत काराकाट का कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।नगर विकास एवम आवास विभाग ,बिहार पटना के अधिसूचना 3 मार्च 23 के द्वारा श्री सूर्या नंद सिंह कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद्,विक्रमगंज सह अतिरिक्त प्रभार नगर पंचायत, काराकाट का स्थानांतरण नगर परिषद् ,हवेली खड़गपुर में होने के पश्चात वर्तमान में नगर परिषद् विक्रमगंज एवं काराकाट का पद रिक्त होने के कारण कार्यहित में स्थानीय वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उपरोक्त पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
previous post