RKTV NEWS/ नयी दिल्ली,06अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले अक्टूबर में टोक्यो में आयोजित डांडिया मस्ती 2022 में एक व्यक्ति को सीपीआर और एईडी देकर उसकी जान बचाने के लिए जापान में रहने वाली भारतीय महिला सुश्री दीपाली झावेरी और श्री ओटा को जोटो फायर स्टेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
भारत स्थित जापान के दूतावास के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“यह जानकर प्रसन्नता हुई और यह किसी भी प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता देने के महत्व को रेखांकित करता है।”
![](https://newsreach-publisher.s3.ap-south-1.amazonaws.com/rktvnews.com/2023/03/Screenshot_20230330-1402202.png)
previous post