RKTV NEWS/अनिल सिंह 05अप्रैल।आज बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को बलरामपुर (कटिहार) माले के विधान सभा सदस्य महबूब आलम ने मिल उर्दू और बांग्ला टेट परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए एक पत्र माले विधान सभा सदस्य मनोज मंजिल के साथ संयुक्त रूप से सौपा।पत्र के माध्यम से महबूब आलम ने नीतीश कुमार को लिखा है की वर्ष 2013 में उर्दू बांग्ला टेट की परीक्षा हुई थी जिसमे 28 प्रश्नों के गलत होने के कारण संशोधित परीक्षा परिणाम में 26500 उम्मीदवारों को सफल घोषित कर बहाली के लिए आवेदन भी लिया गया था फिर तकनीकी खराबी का हवाला दे पुनः एक वर्ष बाद दुबारा परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 12000 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसका संज्ञान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ले पदाधिकारियों की एक बैठक बुला न्यायिक विचार मंगवाया गया जो उम्मीदवारों के पक्ष में ही आया था ।तत्पश्चात न्यायिक विचार के आधार पर बिहार शिक्षा विभाग ने 5% कम पर परिणाम घोषित करने का पत्र जारी किया था लेकिन इसके उपरांत भी अब तक परिणामों की घोषणा नही की जा सकी है। इस पत्र के माध्यम से महबूब आलम ने नीतीश कुमार से इस संबंध में अविलंब आदेश जारी कर परिणाम को जारी कराने की गुहार लगाई है।
previous post