जियो और जीने दो भगवान महावीर के उपदेश हर काल में प्रासंगिक:प्रो आभा सिंह।
आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 03अप्रैल।महिला महाविद्यालय आरा में भगवान महावीर के जन्म दिवस पर प्राकृत विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रो आभा सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पीजी प्राकृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दूधनाथ चौधरी उपस्थित रहे।प्रो आभा सिंह ने भगवान महावीर के जन्मदिवस पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी ।उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने सबको जियो और जीने दो की सीख दी। जिनकी वाणी विश्व की सुख शांति और साम्यवाद के लिए आज भी प्रासंगिक है। वही प्रो दूधनाथ चौधरी ने बताया कि दो महान विचारकों की जन्मस्थली बिहार को यह गौरव प्राप्त है इनके संदेश पूरे विश्व में जाने जाते हैं। जिनमें भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के संदेश विश्व के लिए हितकारी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति ने की। उपस्थित लोगों में डॉ मीना डॉ विमला डॉ मनोज डॉ राखी डॉ शालिनी डॉ रुपाली रोजी डॉ स्मिता कुमारी रानी आदि रहे।