RKTV NEWS/अनिल सिंह,03अप्रैल। आज आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर भटक रही लड़की को रेल थाना ने किया परिवार वालों के सुपुर्द।इसकी जानकारी देते हुए रेल थाना अध्यक्ष पंकज कुमार दास ने बताया की प्लेटफॉर्म पर न°-01 पर एक लडकी को प्लेटफॉर्म पर भटकते पाया गया जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा थाने पर लाया गया और पूछताछ में नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रजनी कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पिता- जयराम पासवान ग्राम-गाजियापुर थाना- सिन्हा जिला-भोजपुर बताया।जिसके बाद थाना द्वारा उनके परिजन को सूचित किया गया जिसके पश्चात् उनके भाई – रंजीत कुमार पिता- जयराम पासवान ग्राम-गाजियापुर थाना- सिन्हा जिला-भोजपुर रेल थाना आरा पहुंचे जिन्हें उचित पहचान करने के बाद उनकी बहन को सही सलामत उन्हें सुपुर्द किया गया।