आरा/ भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 नवंबर। गुरूवार को राजद भोजपुर द्वारा अनुसूचितजाति,जनजाति,अतिपिछडा तथा पिछड़ा को दिया गया 65%आरक्षण लागू कराने हेतु आरा जेपी स्मारक के पास धरना दिया जिसकी जिलाध्यक्ष राजद भोजपुर जिला अध्यक्ष विरबल यादव और संचालन प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान ने किया।
अपनें संबोधन में विरबल यादव ने कहा की जब तेजस्वी प्रसाद यादव जी के साथ सरकार मे नितिश कुमार जी थे तो जातीय जनगणना कराकर आरक्षण की दायरा 65% किया गया। लेकिन भाजपा के साथ जाते ही नितिश कुमार आरक्षण को समाप्त करने पर तुल गए। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद जी ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने हेतु आज सड़क ,सदन पर लडते- भिडते सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचे है क्योंकि न्यायालय पर भरोसा है।
पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा कि नितिश सरकार आरक्षण विरोधी है लेकिन हमलोग अपना हक लेकर रहेंगे हमारे नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव हमेशा से बहुजन एकता और आरक्षण के रहनुमाई रहे है।
पूर्व विधायक सरोज यादव ने कहा की नितीश-भाजपा सरकार का मंसूबा ही आरक्षण विरोधी रहा है लेकिन हमलोग बाबा साहब के मानने वाले है संविधान का दायरा बढ़ेगा और संविधान विरोधी ताकत को परास्त करेंगे।
पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा की जब-जब देश मे भाजपा की सरकार आईहैआरक्षण,संविधान चरमराई है।
शैलेन्द्र कुमार ने कहा की आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है इसके साथ बिहार सरकार छेडछाड करेगी तो हम राजद के लोग ईट से ईट बजा देंगे। महासचिव मनोज सिंह ने लडकर 65% आरक्षण लेने की बात कही।पूर्व जिप अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने कहा की हमारे नेता के ताकत से बिहार सरकार घबराई हुई है हमारी सरकार ने आरक्षण की दायरा को बढाई थी और पुन:हमलोग 65%आरक्षण लेकर रहेंगे। वही धरना कार्यक्रम मे उपस्थित जिला परिषद भोजपुर अध्यक्ष आशा पासवान,जिप सदस्य धनंजय सिंह,भीम यादव,कपिल देव अकेला,नंदकिशोर सिंह,अजय यादव,प्रधान महासचिव रजनीश यादव, महेश सिंह,राज गौरव टाइगर,शिवकुमार शर्मा,धनजीत राय,तेजू यादव,सिराज अंसारी, भुवनेश्वर यादव,ओमप्रकाश मुन्ना,लालबाबू यादव,अशोक कुमार सिंह,तबरेज आलम,छोटू यादव,सुभाष यादव, श्याम बिहारी चंधरी सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित हुए।