आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)27 नवंबर।मंगलवार को गोल्डन बेबी फुटबॉल एकैडमी आरा के तत्वावधान में सभी बच्चे खिलाड़ीयों का एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वीर कुंअर सिंह स्टेडियम आरा में हुआ।
खिलाड़ियों ने जबरदस्त फुटबॉल में कला दिखलाया। यह प्रशिक्षण सचिव राजीव रंजन सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुर जिले के नामी पूर्व फुटबॉलर मनी जी थे जिनका भोजपुर जिले में टॉप गोल करने का आज भी कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है।उनके साथ में पूर्व फुटबॉलर खिलाड़ी जीतू चंद्रवंशी थे।मनी जी को कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित गणमान्य लोगों में आशीष कुमार केशरी,बबलू सिंह,शशी भूषण सिंह,मो॰मजहर खान ,विनित गौतम मुख्य रूप से थे। बच्चे खिलाड़ीयों में अमितराज, शशांक देव सिंह,अरव कुमार,समरिधि गुप्ता,अशिता सिंह,कवलेस सिंह, सत्यम,मो॰ हैरीसवैस थे।