हलवाई जाति का उत्थान उन्हे शिक्षित कर मुख्य धारा से जोड़ने से होगा:सुशील कुमार साह।
कटिहार/(अमित पांडेय) आगामी 2 अप्रैल को अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा का 11वा सम्मलेन बिहार के कटिहार जिला मे हृदय गंज अवस्थित निर्मला भवन मे आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री सुशील कुमार साह ने बताया की इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हलवाई जाति का उत्थान और शिक्षित कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने हेतु किया जायेगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज मद्धेशिया जी, बिहार के पूर्व गन्ना मंत्री श्री प्रमोद कुमार शाह जी,भाजपा विधायक केदार गुप्ता जी के साथ-साथ आरा के एमएलसी श्री राधा चरण साह सेठ जी उपस्थित रहेंगे।