*केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, पूर्व मंत्री,विधायक,मेयर तथा हजारों युवा बने श्रराम जन्मोत्सव के सहयोगी।
*महादेवा हनुमान मंदिर स्थाई पूजन स्थल पर विधिवत पूजा, आरती, हवन ,श्रृंगार आदि कार्य संपन्न हुए।
*मनोकामना रथ रात्रि में फूलों से सजाया गया।
*रामनवमी समिति के केंद्रीय सदस्यों को साफा बांधकर भगवामय बनाया गया।
*मंदिर स्थल पर बैंड,तासा, और सहयोगी भी भगवा गमछे में आकर्षक दिखते रहे।
*पूज्य संत सह अध्यक्ष श्री शिव नाथ जी महाराज सुबह से ही पूजा से लेकर रथ पर लगातार विराजमान रहे।
*शोभा यात्रा को आकर्षक और ऐतिहासिक बनाने में पचास झांकियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 30 मार्च। शोभायात्रा में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही जिसमें समिति के सदस्य, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातनी सेवा समिति के युवा बड़े-बड़े झंडा, पताका लेकर जय श्री राम का जयघोष करते रहे।
झांकी के साथ युवा तलवार, झंडा लेकर थिरकते और पूरे जोश मैं दिखते रहे।
भगवा वस्त्र, झंडा पताको से पटा रोड, प्रभु श्री राम का संदेश नगर वासियों के कान पहुंचाने में समिति के लोग सफल रहे।
स्वयंसेवी संगठनों ने अपने स्तर से राम भक्तों का भरपूर स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा में समर्पित रहे।
मेयर इंदु देवी अपने सहयोगियों के साथ नगर रामलीला समिति के स्टाल में राम भक्तों को पानी,मूरी, लड्डू बांटते दिखी।
जगह जगह पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ड्यूटी में मुस्तैद दिखे।
ऐतिहासिक आयोजन को दागदार बनाने की भी सूचना मिली।
शोभा यात्रा पूरे शहर घूमते घूमते रात्रि में रमना मैदान में पहुंची यहां समापन का कार्यक्रम निर्धारित है जो अभी संपन्न नहीं हुआ है।
रामनवमी शोभायात्रा के अध्यक्ष परम पूज्य श्री शिवनाथ जी महाराज ,महासचिव शंभू चौरसिया,इसके पदाधिकारी और सदस्य तथा हनुमान मंदिर के पदाधिकारी और सदस्यगण, युवा नगरवासी, जिला प्रशासन बधाई के योग्य हैं जिनके प्रयास से सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।