RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में भव्य रूप से रामनवमी मनाई गई। रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं जुलूस का शुभारंभ वीर कुंवर सिंह किला मैदान में बने रामलीला मंच कार्यालय पर महंती मठिया के महंत रामजीवन दास ,नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ,जिला पार्षद पूनम कुशवाहा ,दावा पंचा़यत मुखिया सुसुमलता कुशवाहा एवं एसडीएम सीमा कुमारी ने संयुक्त रूप से भगवान राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप जलाकर किया गया।वही इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए महंत राम जीवन दास महाराज ने कहा कि सभी को राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए ।भगवान राम त्याग की प्रतिमूर्ति हैं उनके जैसे ही त्याग की भावना रखनी चाहिए ।वही नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा निकाली जाए एवं भगवान राम के पद चिन्हों पर चला जाए इससे बढ़कर कुछ नहीं है ।इस शोभायात्रा में एसडीएम सीमा कुमारी ,नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ,थाना प्रभारी रामविलास पासवान ,नगर पंचायत जेई रोशन कुमार पांडे ,पूर्व विधायक भाई दिनेश ,जिला पार्षद पूनम कुशवाहा ,दावा पंचा़यत मुखिया सुसुमलता कुशवाहा ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष धनपुरा देवी ,भाजपा नेत्री संध्या सिंह ,भाजपा नेता आदित्य सिंह ,भाजपा नेता रमेश सिंह ,भाजपा नेता आदित्य जी ,भाजपा युवा नेता प्रदीप जी ,पूर्व उप चेयरमैन संजय पासवान ,पूर्व उप चेयरमैन अर्जुन प्रसाद ,जगदीशपुर नगर के सभी वार्ड पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि ,समाजसेवी अमन इंडियन ,समाजसेवी अमन गुप्ता ,सफाई निरीक्षक चीकू जी ,समाजसेवी एवं शिक्षक आलोक भारद्वाज ,राजेंद्र हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अनिल ,समाजसेवी मिलन चौधरी ,समाजसेवी राजू मिश्रा ,समाजसेवी मंचन सिंह ,रामनवमी शोभा यात्रा के अध्यक्ष अकाश कुमार ,मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष कुमार गौतम सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में रामनवमी शोभायात्रा समिति के गणमान्य लोग एवं युवा कार्यकर्ता शामिल थे ।वही इस अवसर पर काशी ,मथुरा ,वृंदावन सहित जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के दलिपपुर,चौबेपुर ,नया टोला ,जगदीशपुर महंती मठिया ,डीएम रोड ,एवं अन्य ग्रामीण इलाकों से झांकियां और लोगो की उपस्थिति आकर्षक रही।