RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च।आज आरा में निकल रही राम नवमी की भव्य शोभा यात्रा की अगुआई और यात्रा में शामिल भक्तों
,और शोभा यात्रा के दर्शनार्थियों को गर्मी में राहत और ताजगी हेतु डाबर गली व्यवसायिक संघ ने स्टाल के माध्यम से अपनी श्रद्धा और भक्ति के परिचय को प्रदर्शित किया।
संघ में मुख्य लोगो में अभिषेक जैन,मधु बाग,विवेक जैन अवनीस तिवारी,विजय जी ऋतिक कुमार,राज कुमार बिट्टू केसरी , संतोष केसरी,आदि सक्रिय रूप से शामिल है।
