RKTV NEWS/अनिल सिंह, 30 मार्च।रामनवमी शोभा यात्रा में युवा सर पर भगवा रंग की पगड़ी बांध हुए शामिल।आज भोजपुर के रामनवमी शोभा यात्रा में युवाओं का उत्साह और धर्म के प्रति आस्था का प्रदर्शन आज जिले के कलेक्ट्रेट तालाब स्तिथ सूर्य मंदिर पर मंदिर परिसर में एक दूसरे को पगड़ी बांध और यात्रा में शामिल होने के पूर्व शिवम् सिंह तोमर,रुद्र प्रताप सिंह,सूरज समीर, विशाल राज ने संयुक्त रूप से मंदिर में दर्शन और पगड़ी के बारे में कहां की व्यस्त जिंदगी, शिक्षा और रोजगार के कारण हम आज अपने गांव तो नही जा सके लेकिन अपनी परंपरा अनुसार मंदिर दर्शन और सर पर भगवा पगड़ी बांधने की परंपरा को निभा रहे है।
![](https://newsreach-publisher.s3.ap-south-1.amazonaws.com/rktvnews.com/2023/03/Screenshot_20230330-1428432.png)