RK TV News
खबरें
Breaking News

बिहार:भोजपुर:फोटोयुक्त निर्वाचन सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संदर्भ में बैठक।

RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)02 नवंबर। शुक्रवार को फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष /सचिव के साथ बैठक आहूत की गई!
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 29.10.2024 को भोजपुर जिला अंतर्गत तरारी विधानसभा को छोड़कर सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का फोटो युक्त निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है!

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 

1.निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन -29.10.2024
2.दावा /आपत्ति प्राप्त करने का अवधि -29.10.2024 से 28.11.2024 तक
3.विशेष अभियान (स्पेशल कैंप )-
दिनांक 2.11.2024(शनिवार )
3.11.2024(रविवार )
23.11.2024(शनिवार )
एवं 24.11.2024(रविवार )
4.दावा /आपत्ति का निष्पादन -दिनांक 24.12.2024 तक
5.निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन -दिनांक 06.1.2025
अहर्ता तिथि 01.01.2025 के आधार पर अहर्ता प्राप्त योग्य नागरिक निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतू फॉर्म 6, मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का विलोपन हेतू फॉर्म 7 एवं एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा या एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में शिफ्टिंग, निर्वाचकों का विवरणी में संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक एवं दिव्यांग निर्वाचक का मार्किंग हेतू फॉर्म 8 अपने बीएलओ को भरकर दे सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन https://voters.eci.gov.in पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से कर सकते हैं!
सभी मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए ) नियुक्त करने का अनुरोध सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से किया गया!
स्पेशल कैंप के दौरान सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर दावा /आपत्ति प्राप्त करेंगे!सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि मतदान केंद्र पर आयोजित स्पेशल कैंप का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे!

Related posts

चतरा:कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय/झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालक विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन समिति की बैठक।

rktvnews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूएई दौरे के दौरान अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंटे रखकर कारसेवा की।

rktvnews

मोतीहारी:जिलाधिकारी ने किया राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण।

rktvnews

पूर्वी चंपारण:जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवम इसके सुचारू संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन।

rktvnews

भोजपुर: हत्याकांड मे संलिप्त 2 गिरफ्तार।

rktvnews

भोजपुर:ज्ञानस्थली विद्यालय ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।

rktvnews

Leave a Comment