बड़का लौहर में मां लौहरेश्वरी वार्षिकोत्सव का धूमधाम से हुआ आयोजन।
RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)18 अक्टूबर।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़का लौहर में मां लौहरेशवरी माता के मंदिर में 25वाँ वार्षिकोत्सव का गुरूवार को भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन चर्चित समाजसेवी सह उद्योगपति बखोरापुर निवासी अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा की गांव के नवयुवकों द्वारा ऐसा आयोजन किया जाना काफी सराहनीय है।ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता का प्रसार होता है साथ ही नई पीढ़ियों को भी कला संस्कृति के साथ-साथ सनातन धर्म के बारे में जानकारी मिलती है।उन्होंने बताया कि इस मंदिर के निर्माण के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में साथ ही गांव के बच्चों के खेल के विकास में मेरे से जो भी मदद लेना चाहे, उनके लिए मैं हमेशा खड़ा हूँ।लौहर की धरती काफी ऊर्जावान है। यही कारण है कि यहां के लगभग हर घर से युवा फौज में हैं साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में उच्च पदों पर भी यहां के लोग आसीन हैं।कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की साथ ही भंडारा में प्रसाद भी ग्रहण किया।भक्ति संगीत कार्यक्रम के लिए गोपीलालगंज के अरविंद सिंह अभियंता और छपरा के अजीत हलचल के बीच दुगोला मुकाबला हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि अजय सिंह ने दोनों मंडली को नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम में आसपास के गांव के हजारों लोग उपस्थित थे।