RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीय

चीता परियोजना पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप है : श्री भूपेंद्र यादव।

RKTV NEWS/ नयी दिल्ली,25 मार्च। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि चीता परियोजना पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। श्री यादव ने यह बात कल चीता परियोजना से संबंधित संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान अपने संबोधन में कही।
श्री यादव ने चीता को भारत वापस लाने और उसके खोए गौरव को फिर से बहाल करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से ईको-डेवलपमेंट और ईकोटूरिज्म की गतिविधियों के जरिए स्थानीय समुदायों के लिए आजीविका के अवसर बढ़ेंगे।
संसदीय सलाहकार समिति ने चीता परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की और अफ्रीकी देशों से भारत में चीतों के सफल स्थानांतरण हेतु सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
इसके अलावा, सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वन एवं वन्यजीवों से संबंधित मुद्दों और समाज एवं वन्यजीव संरक्षण से जुड़े व्यापक हित के मुद्दों को रेखांकित किया।
श्री यादव ने सलाहकार समिति के सभी सदस्यों का उनके सुझावों के लिए धन्यवाद किया और समिति को यह आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को उपयुक्त तरीके से हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी के साथ वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण तथा उनकी सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध है।

Related posts

यज्ञ को लेकर जलभरी मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उठाया गंगा जल।

rktvnews

गोपालगंज:जिला पदाधिकारी डाॅ0 नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

rktvnews

रक्षा राज्य मंत्री ने एनसीसी के राज्य प्रतिनिधियों और अपर/उप महानिदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन किया।

rktvnews

ज़ी स्टूडियोज़ की “कैनेडी” को जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में उसके पहले प्रीमियर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली; ऐसा कहना है शारिक पटेल का।

rktvnews

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री से सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने की भेंट।

rktvnews

चतरा:उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी।

rktvnews

Leave a Comment