RKTV NEWS/आरा ( भोजपुर)20 सितंबर।जिलाधिकारी, भोजपुर तनय सुल्तानिया द्वारा आज 20 सितंबर को लोक शिकायत के कुल 8 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें मुख्यतः गृह विभाग से 3 मामले, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से 2 मामले, विद्युत विभाग से 1 मामले एवं समाज कल्याण विभाग से 2 मामले रहे।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाई हेतु निर्देशित किया।साथ ही सभी लोक प्राधिकार को निर्देश दिया कि परिवाद में वर्णित तथ्यों की स्वंय जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे अथवा कनीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन की समीक्षा कर स्पष्ट मंतव्य अंकित करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।