RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च। डॉ रवि प्रकाश बब्लू कुल सचिव ,जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा को उनके पद से मुक्त किया गया। इस संबंध में दिनांक 17 मार्च 23 को राज्यपाल सचिवालय बिहार के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू के द्वारा कुलपति जय प्रकाश विश्वविद्याल छपरा को एक पत्र के माध्यम से तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक और शैक्षणिक हित में कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बब्लू को पद मुक्त करने का आदेश जारी किया। बताते चले की डॉ रवि प्रकाश बब्लू पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच चल रही है।