RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च।आज दिनांक 17.03.23 को आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास एक चोर को आर .पी.एफ के सहयोग से चोरी किए हुए मोबाईल के साथ पकड़ा गया। घटना की जानकारी देते हुए रेल थाना अध्यक्ष आरा ने बताया की पकड़े गये चोर का नाम दिलीप कुमार पिता भूटानी जो नगर थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही का निवासी है। इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक आर.पी.एफ आरा गुड्डू के टंकित आवेदन के आधार पर रेल थाना आरा कांड संख्या 35/23 दिनांक 17.03.23 धारा 414 भा°द°वि° के तहत अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया।इस कांड का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक शंकर रजक करेंगें