वायरल वीडियों में पुछ-ताछ के लिये 18 मार्च को आगमकुआँ थाने बुलाया ।
पटना/बिहार,17 मार्च (रवि शेखर प्रकाश) पटना की मेयर प्रत्याशी रही श्वेता झा को प्रशासन द्वारा नोटिस दे थाने आने की बात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर हथियार जिसे कहा जा रहा है की एके 47 है के साथ श्वेता झा का एक विडियो वायरल हुआ था । जो खुब सुर्खिया बटोरा था ।जिसे लेकर लॉ एंड आड़र पर सवाल खड़ा हुआ और इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने श्वेता झा से पुछ-ताछ के लिये 18 मार्च को नोटिस के माध्यम से आगमकुआँ थाने पर बुलाया है। श्वेता झा मिसेज इण्डिया भी रह चुकी है।मेयर चुनाव में मिसेज इण्डिया का क्राउन पहनकर नामांकन करने पहुची थी ।अब सवाल ये है की यदि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच सही पाई जाती है तो कही बड़े बनने की चाह और सुर्खिया बटोरने की यह ख्वाहिश इन्हे कारागार की ओर न ले जाये।