कृमि के कारण हल्के से लेकर गंभीर बीमारियां हो सकती है- डॉ के एन सिन्हा ।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)16 मार्च।आज बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत मध्य विद्यालय न्यू पुलिस लाइन, आरा में उपविकस आयुक्त द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में एसीएमओ डॉ के एन सिन्हा ने बच्चों को और उपस्थित सभी को बताया कि हर व्यक्ति को साल में एक कोर्स कृमि की दवा अवश्य लेनी चाहिए। याद करने के लिए अपने जन्मदिन के दूसरे दिन एक गोली ले और फिर 15 दिन के बाद एक गोली ले ,साल में एक कोर्स ।क्योंकि क्रीमी के चलते ऊपर से नीचे तक शरीर के हर भाग में बीमारी हो सकती है ,जैसे बाल का पकना, बाल का झड़ना, सिर में दर्द , उल्टी, खांसी , छाती में दर्द ,पेट दर्द, पेट खराब रहना ,लीवर खराब होना आदि कई तरह की बीमारियां हल्के-फुल्के से लेकर गंभीर रोग तक हो सकते है इसलिए कृमि की दवा के उपयोग की महता को सभी को समझना चाहिए।