आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)31 जुलाई। मंगलवार को दिशा एक प्रयास एवम् कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कोईलवर प्रखंड के चंदा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया हरिपुर में आयोजित किया गया। इस सामाजिक व्यापक बुराई को समाप्त करने के लिए वहां के बुद्धिजीवी तथा आम लोगों को आमंत्रित किया गया था ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जाए और जागरूक बनाया जा सके।
दिशा एक प्रयास की निदेशक कुमारी सुनिता सिंह द्वारा आयोजित कार्यशाला में बताया की इसके लिए जिला में कार्य कर रहे संगठन,पुलिस प्रशासन, स्टेक होल्डर के साथ मानव तस्करी की रोकथाम के लिए संपर्क और विचार विमर्श होता रहे। मानव तस्करी क्या है, कैसे किया जाता है और किस प्रकार से लोग आंखों में धूल झोक कर व्यवसाय के रूप धन अर्जित में करते जा रहे हैं जो चिंतनीय है। इसके लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता करनी होगी। तभी मानव तस्करी पर रोक लगाया जा सकता है। मानव तस्करी को घोर अपराध की संज्ञा देते हुए इससे जुड़े लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की व्यवस्था हो । हर गांव और संगठन के पास तस्करी की तत्काल सूचना हेतु पुलिस और हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।सामुदायिक सदस्यों को चर्चाओं और गतिविधियों में शामिल करना जरूरी,सरकारी हितधारकों CWC, SJPU, DALSA आदि) को सशक्त बनाया जाए। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागृति और मानव तस्करी रोकने में मदद मिल सकती है।
इस कार्यक्रम में निदेशक कुमारी सुनिता सिंह, समन्वयक कुमुद कुमार सिंह, सपोर्ट पर्सन प्रवीण कुमार तिवारी, सीएसडब्ल्यू रंजू कुमारी और शिक्षकगण छात्र एवम् छात्राएं उपस्थित थी।