खंडवा/मध्य प्रदेश(ख़बर गुलशन) 4 मार्च 23 मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी ने 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरु कर दी है।राहुल- प्रियंका सेना के नाम से बनी राष्ट्रीय बूथ कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जा नूर मोहम्मद है।इनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश के खंडवा विधान सभा में बूथ सम्मेलन की गई ।इस सम्मेलन में हजारों कॉंग्रेस के कार्यकर्ता जुटे ।जिसमें बताया गया की अपने वार्ड और पंचायत के मतदान केन्द्रो पर कैसे काम करना है व ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है।यह कार्यक्रम तीन दीनों तक चलेगा।मिर्जा साहेब ने बताया की राहुल -प्रियंक सेना के द्वारा बूथ मनेजमेंट की साप्ताहिक ट्रेनिंग कैम्प दिल्ली में होती है।जिसमें प्रत्येक राज्य से कॉंग्रेस के कार्यकर्ता लोग आकर प्रशिक्षण लेते है।
previous post