RK TV News
खबरें
Breaking News

चतरा:जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि बैठक।

RKTV NEWS/चतरा (झारखण्ड)29 जून।समारहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति कि बैठक की गई।
बैठक में जिले के सभी बैंको के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही तक सभी बैंको के कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि कृषि के क्षेत्र में और सुधार लाने के आवश्यकता है। आगे सभी बैंको के समन्वयक को निर्देशित किया कि जिले का ऋण जमानुपात 30.32 प्रतिशत है उसे बढ़ाने की आवश्यकता है, क्यों कि यह ऋण जमानुपात के न्युनतम मान 40 प्रतिशत से बेहद कम है। उन्होने ऋण जमानुपात को सुदृढ करने के लिए सभी बैंको को बैठक करने के लिए निर्देशित किया। जिन-जिन बैंको का प्रदर्शन असंतोषजनक है उसके लिए उनके वरीय कार्यालयों को अग्रणी जिला प्रबंधक की ओर से एक पत्र लिखाकर कारण पृच्छा की जाय। सरकार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन की भी समीक्षा की एवं इसमे और तेजी लाने को कहा। उपायुक्त ने सभी बैंको के समन्वयकों को निर्देशित किया कि साइबर धोखा-धड़ी के प्रति आमलोगों को जागरूक करने हेतु विभिनन क्षेत्रों में कैंप का आयोजन करें।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि बिनय कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अग्रणी जिला प्रबंधक डीडीएम नाबार्ड, प्रबंधक आरबीआई रांची, सभी बैंको के समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

श्रीराम ग्रुप के आईएएस कोचिंग पर लगा 3 लाख रुपये का जुर्माना।

rktvnews

भारत का रक्षा निर्यात 2 वर्षों में बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

rktvnews

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं।

rktvnews

झारखण्ड:देश में लैंड जिहाद का सबसे बड़ा केंद्र है झारखंड : अरुण सिंह

rktvnews

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना।

rktvnews

भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर वर्षो से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार।

rktvnews

Leave a Comment