यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को जिलाधिकारी ने दी बधाई
इंटरमीडिएट के स्टेट टॉप 10 सूची में बागपत के छह विद्यार्थियों ने प्रदेश में अपना परचम लहराया।
प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वालों को 1 लाख व जनपद में स्थान प्राप्त करने वालों को ₹21000 का चेक प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
नियम और संयम आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए महत्वपूर्ण आधार।
सम्मान पाकर मेधावीयों के चेहरे खुशी से खिलें।
RKTV NEWS/बागपत(उत्तर प्रदेश)24 जून।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र- छात्राओं को माननीय विधायक डॉक्टर अजय तोमर व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान स्वरूप भेट ,प्रमाण पत्र व टेबलेट देकर सम्मानित किया जिसमें हाई स्कूल के 11 विद्यार्थी व इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थी थे जिसमें कुल 22 मेधावी विद्यार्थियों में से 16 बालिकाएं थी जिन्होंने जनपद की स्थित सूची में अपना स्थान बनाया है उल्लेखनीय बात जनपद बागपत के लिए यह भी है कि इंटरमीडिएट की टॉप 10 स्टेट सूची में जनपद बागपत के 6 विद्यार्थी रहे हैं जिन्होंने प्रदेश में अपनी मेधा का परचम लहराया है और जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद स्तर पर टॉप 10 सूची में आने वालों को 21000 रुपए प्रदेश स्तर पर स्टेट टॉप 10 सूची में आने वालों को 1 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया है यह कार्यक्रम लखनऊ में मुख्यमंत्री ने मेधावियों को सम्मानित किया था जिसमें इंटरमीडिएट के टॉपर विशु को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, टैबलेट व चेक देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी। जनपद में यूपी बोर्ड दसवीं में टॉप टेन में 11 बच्चों ने बाजी मारी जिसमें जिला टॉपर प्रथम स्थान अनस, अवंतिका चौधरी ,साक्षी शर्मा ,आर्ची, मानसी, अनुशी, किट्टू ,जिया, अवी तोमर ,जिज्ञासा, शैली हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ₹21000 का चेक ,टैबलेट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान पर विशु चौधरी ,प्रिया, गरिमा तोमर ,कार्तिक श्लोक वर्मा ,अभिषेक प्रदेश की टॉप 10 सूची में रहे हैं जिनको एक-एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया जबकि जनपद में सातवें स्थान पर स्वाती कौशिक, स्नेहा, अवनी तोमर ,श्रेया शर्मा, वैभव जनपद में टॉपर रहे जिनको ₹21000 चेक देकर सम्मानित किया गया ।
लखनऊ में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया और मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी कलेक्ट्रेट सभागार में सुना गया।
जिलाधिलारी ने कहा जीवन में अगर जिसने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ली उसने अपने जीवन का सबसे बड़ा विकास कर लिया शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा विकास है इसलिए सभी मन लगाकर पढ़ाई करें आलस्य का त्याग करें प्रतिदिन सूरज निकलने से पहले जागना चाहिए जिससे एक तीव्र बुद्धि हो मोबाइल से दूर रहें उन्होंने सभी बच्चों को और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी कि जनपद बागपत का नाम रोशन किया है।
जिलाधिकारी ने कहा विद्यार्थियों जिस क्षेत्र में भी आपकी जाने की रूचि हो उस क्षेत्र में मन लगाकर पढ़ाई करें जो भी कार्य करने का मन हो उसे मन लगाकर करें किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास व कठिन परिश्रम करना होता है अगर हम दृढ़ होकर लक्ष्य तय करेंगे तो सफलता हमें जरूर प्राप्त होती है। जिलाधिकारी ने कहा 22 मेधावियों में 16 छात्राओं का आना भविष्य को दर्शाता है।
उन्होंने कहा हर क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावना है। बस आपको अपनी प्रतिभा, क्षमता और रुचि को जानकर लक्ष्य तय करने की जरूरत हैं।
जीवन में सफलता के लिए अनुशासन का बड़ा महत्व है। नियम और संयम आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए महत्वपूर्ण आधार होता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव , अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, समस्त एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत सहित आदि उपस्थित रहे।