RKTV NEWS/ नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET-PG 2023-24 के उम्मीदवार डॉक्टरों की ओर से दायर याचिकाओं पर नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन से जवाब मांगा। याचिका में 3 मार्च को होने वाली NEET-PG परीक्षा को तीन महीने के लिए स्थगित करने की मांग की गई है। जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ इस मामले पर अगले सोमवार, 27 फरवरी को विचार करेगी। मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन ने प्रस्तुत किया कि एनबीई ने 5 जनवरी, 2023 को घोषणा की थी। उन्होंने प्रस्तुत किया कि 13 याचिकाकर्ताओं ने याचिकाएं दायर की है, हालांकि यह मुद्दा देश भर में 45,000 से अधिक छात्रों को प्रभावित करता है।